This Blog is All About Recipes


Thursday, February 6, 2020

सूजी का ऐसा कुरकुरा नाश्ता जो आप हर हफ्ते जरूर बनाकर खाना चाहेंगे || Suji Tasty Nashta ||

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Veg Suji Cutlet Recipe

  • सूजी- 1 कप
  • शिमला मिर्च- ½ कप (बारीक कटी हुई)
  • गाजर- ½ कप (कद्दूकस की हुई
  • हरा धनिया- 3 से 4 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक का पेस्ट- 1 छोटी चम्मच
  • नमक- 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • काली मिर्च- ¼ छोटी चम्मच (दरदरी कुटी हुई
  • तेल- तलने के लिए

विधि - How to make Rava Cutlets

सूजी और सब्जियों का डोह तैयार कीजिए
कढ़ाही में 2 छोटी चम्मच तेल डालकर गरम कर लीजिए. तेल के गरम होते ही, कढ़ाही में अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लीजिए. इसके बाद, कढ़ाही में फूलगोभी, गाजर और शिमला मिर्च भी डाल दीजिए और सब्जियों को 1 से 1.5 मिनिट तक हल्का सा भून लीजिए.

सब्जियों को भूनने के बाद, कढ़ाही में 2 कप पानी और ¾ छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक डाल दीजिए और मिक्स कर लीजिए. कढ़ाही को ढक दीजिए ताकि पानी में जल्दी से उबाल आ जाए. पानी में अच्छे से उबाल आने के बाद, इसमें सूजी डालकर मिला लीजिए और गैस बंद कर दीजिए. तैयार डोह को 5 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए.

5 मिनिट बाद, कढ़ाही से ढक्कन हटाइए और डोह को चमचे से थोड़ा सा चला लीजिए. डोह में थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिक्स कर लीजिए. डोह को एक अलग प्याले में निकाल लीजिए ताकि यह जल्दी से ठंडा हो जाए.

कटलेट्स को आकार दीजिए
डोह के ठंडा होने के बाद,  हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लीजिए और प्याले में से थोड़ा सा डोह निकाल लीजिए. इसे हाथों से हल्का-हल्का दबाव देकर गोल-गोल लड्डू की तरह बांध लीजिए. लड्डू को दबाकर चपटा कर लीजिए और कटलेट का आकार दे दीजिए. कटलेट को थोड़ा पतला ही रखिए क्योंकि पतले कटलेट्स ज्यादा करारे बनते हैं.

चौकोर कटलेट बनाने के लिए, कटलेट को पतला करने के बाद, उंगलियों के बीच लगाकर चौकोर आकार दे दीजिए. इसी तरह से सारे चौकोर कटलेट्स बनाकर तैयार कर लीजिए. कटलेट को ओवल आकार देने के लिए, डोह को पहले बाइन्ड कर लीजिए, गोल कर लीजिए और फिर हाथ से दबाकर ओवल बना लीजिए. इसी प्रकार, बाकी ओवल आकार के कटलेट्स भी बना लीजिए.

कटलेट्स पर ब्रेड क्रम्बस लपेटिए
कटलेट्स को ब्रेड क्रम्बस से लपेटने के लिए, कटलेट को उठाइए और पहले मैदा के घोल में डिप कीजिए. फिर, इसे ब्रेड क्रम्बस से लपेट लीजिए. इसी भांति, सभी कटलेट्स को ब्रेड क्रम्बस से लपेटकर तैयार कर लीजिए.

कटलेट्स तलिए
कढ़ाही में पर्याप्त मात्रा में तेल डालकर गरम कर लीजिए. कटलेट्स तलने से पहले तेल को चैक कर लीजिए कि यह सही से गरम हुआ या नही. कढ़ाही के थोड़ा ऊपर हाथ ले जाइए. अगर हाथ पर गर्माहट महसूस हो रही है, तो तेल अच्छे से गरम हो गया है. अब, कटलेट को हाथ से हल्का सा दबाइए ताकि इस पर लगाए हुए ब्रेड क्रम्बस ठीक से चिपक जाएं. फिर, मध्यम आंच पर कढ़ाही में कटलेट तलने के लिए डाल दीजिए. इसी भांति एक बार में जितने कटलेट्स कढ़ाही में आ जाए, उतने कटलेट्स डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पलट-पलटकर फ्राय कर लीजिए.

तले हुए कटलेट्स को नैपकिन पेपर बिछाई हुई प्लेट में निकाल लीजिए. कटलेट्स को कढ़ाही से निकालते समय कलछी के ऊपर ही कढ़ाही के किनारे तिरछा करके रोक लीजिए ताकि इनमें से अतिरिक्त तेल कढ़ाही में वापस चला जाए. सभी कटलेट्स को इसी तरह तलकर तैयार कर लीजिए. एक बार के कटलेट्स फ्राय होने में तकरीबन 5 मिनिट लग जाते हैं.

ऊपर से एकदम करारे और अंदर से बिल्कुल नरम सूजी के कटलेट्स तैयार हैं. इन्हें हरे धनिये की चटनी, टमैटो केचअप या मनपसंद चटनी के साथ सर्व कीजिए और गरमागरम खाइए.

20 कटलेट्स बनाने के लिए पर्याप्त

सुझाव

  • आप अपनी पसंद और उपलब्धता के अनुसार सब्जियां जैसे कि पत्तागोभी, मशरूम, बेबी कॉर्न या कॉर्न के दाने भी डाल सकते हैं.
  • घोल में एक साथ ज्यादा पानी मत डालिए, वरना घोल की गुठलियां समाप्त करने में अधिक समय लग जाता है
  • कटलेट्स बनाने के लिए, मोटी या बारीक किसी भी सूजी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • कटलेट का साइज आप अपनी इच्छानुसार छोटा या बड़ा रख सकते हैं. इनका आकार भी गोल, चौकोर या ओवल अपनी पसंद से बना सकते हैं.
  • ब्रेड क्रम्बस बनाने के लिए, 2 से 3 ब्रेड तोड़कर मिक्सर जार में डाल दीजिए और ग्राइन्ड कर लीजिए.
  • पार्टी के लिए कटलेट्स तैयार कर रहे हैं, तो पहले कटलेट्स को बनाकर मैदा के घोल में डिप करके ब्रेड क्रम्बस में लपेटकर फ्रिज में रख सकते हैं और पार्टी के समय गरमागरम तलकर परोस सकते हैं.
  • पानी को हमेशा नाप कर रखे. सूजी 1 कप है, तो सब्जियों में 2 कप पानी डालें. 
  • कटलेट्स तलते समय तेल को अच्छा गरम करें. आंच मध्यम-तेज या तेज रखें.

No comments:

Post a Comment